
– गैरसैण में रामलीला मैदान में मौन उपवास पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत और अन्य कांग्रेसी
गैरसैंण। पूर्व सीएम हरीश रावत की ‘रामगंगा मेरा सम्मान, गैरसैंण मेरा स्वाभिमान यात्रा’ रविवार को भिकियासैंण से गैरसैंण पहुंची। यहां पूर्व सीएम हरीश रावत सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सांकेतिक जाम किया। साथ ही हरीश रावत ने डेढ़ घंटे तक मौन उपवास किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने ” धामी भैजी कख च तुमरी ग्रीष्मकालीन राजधानी” के नारे लगाकर धामी सरकार से सवाल पूछा।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में गैरसैंण के विकास, स्थायी राजधानी सहित अन्य मांगों को लेकर बीस मिनट तक सांकेतिक जाम लगाया जिसके बाद रामलीला मैदान में पूर्व सीएम हरीश रावत ने डेढ़ घंटे तक मौन उपवास रखा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में विकास का पहिया जाम है। पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार की गैरसैण के विकास को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है। भाजपा सरकार सिर्फ कोरी घोषणाएं कर राज्य की जनता को गुमराह कर रही है। गैरसैण में विकास के नाम पर भाजपा शासनकाल में एक नई ईंट नहीं लगी है। जितना भी काम हुआ ,कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ है।
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद रावत ने कहा कि भाजपा गैरसैंण के नाम पर केवल छलावा करती रही है। बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला आदि ने पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा आदि ने भी भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की।
‘रामगंगा मेरा सम्मान, गैरसैंण मेरा स्वाभिमान यात्रा’ गैरसैंण पहुंची
2017 में जितना काम हमने छोड़ा था। आज भी भराड़ीसैंण में वहीं काम हुए हैं। हमने गैरसैंण अवस्थापना निर्माण निगम की स्थापना की थी। भाजपा ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। कांग्रेस के आने पर ही गैरसैंण स्थायी राजधानी बनेगी: हरीश रावत, पूर्व सीएम
आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस सरकार के साथ
कर्णप्रयाग। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीडब्लूसी सदस्य गणेश गोदियाल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर कांग्रेस सरकार के साथ है। पहलगाम की घटना बेहद दुखद है। दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए। कर्णप्रयाग में उन्होंने कहा कि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी में अब तो सत्र की संख्या में घटती जा रही है, जब तक सरकार गैरसैंण को स्थाई राजधानी नहीं घोषित कर लेती है तब तक वे चुप बैठने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है, सरकार नहीं।
