
– महिला अपराध, नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही व साईबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश
– एसएसपी अल्मोड़ा व थाना प्रभारियों से साथ अपराध गोष्ठी, दिए निर्देश
– साइबर अपराध की रोकथाम के लिये सभी थानों में जवानों को मिलेगी आधुनिक टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग
पहाड़ का सच अल्मोड़ा।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने जिले के आला अधिकारियों की बैठक में सभी प्रकार के अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने दो टूक कहा कि महिला अपराधों में लापरवाह थानेदार व विवेचना अधिकारी नपेंगे। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए सभी थानों के जवानों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आईजी श्रीमती अग्रवाल ने सबसे पहले गार्द सलामी ली। इसके बाद अपराधों की समीक्षा की। उस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, सीओ दूरसंचार अल्मोड़ा राजीव टम्टा मौजूद व सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
सैनिक सम्मेलन:
आईजी ने सैनिक सम्मलेन में महिला/पुरुष कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या का निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी बीट कर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में विजिबल रहकर स्मार्ट पुलिसिंग करने के निर्देश दिये गये। सभी को जनसेवा में प्राथमिकता देने के लिये प्रेरित किया गया।
महिला अधिकारियों व जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिये जिम्मेदारी वाले कार्यों को सौंप कर उन्हें प्रोत्साहित करें।
जवानों की मूलभूत सुविधायें प्रदान करने के लिये एसएसपी अल्मोड़ा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अपराध समीक्षा:
श्रीमती अग्रवाल ने जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/ लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देशित दिए।
सभी थाना प्रभारियों को लम्बित ऑनलाईन/आफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने के लिये निर्देशित किया गया।
आईजी ने नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये नशे के विरुद्ध व्यापक कार्यवाही करने के निर्देश दिये
सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही कर उनको कठोर सजा दिलाने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही नशा तस्करों की सम्पत्ति की जांच करने और नशा बेचकर अर्जित की गयी सम्पत्ति पायी जाने पर सीजर की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व पर्यटकों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिये गये हैं ।
पहाड़ी जनपदों को कैंचीधाम की ओर से जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु गुगल मैप में जाम लगे रुटों को दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे लोग टेक्नोलॉजी की सहायता से जाम लगे रुटों का कम प्रयोग कर सके। सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने हेतु सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी यातायात को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राईविंग, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।
लम्बित ऑनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने के लिये निर्देशित किया गया।फायर सीजन के दृष्टिगत सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये।
नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। साइबर अपराध की रोकथाम के लिये सभी थानों में जवानों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से प्रशिक्षित किया जायेगा। समस्त बीट कर्मियों को लगातार अपने-अपने बीटों पर भ्रमण कर आपराधिक व अराजक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
एसडीआरएफ, फायर, पुलिस टेलीकॉम को संयुक्त रुप से थानों के साथ समन्वय स्थापित कर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिये गये।
पुरस्कृत:
आईजी द्वारा जनपद पुलिस में सराहनीय कार्यवाही करने वालों 5 अधिकारी/कर्मचारियों उनि दिनेश परिहार प्रभारी चौकी जैंती, उनि राजेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ताकुला, हेड कानि मनोज कोहली थाना दन्या, हेड कानि अवधेश कुमार एसओजी अल्मोड़ा व कानि नीरज मेहरा थाना सोमेश्वर को प्रशस्ति पत्र व नगद ईनाम से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
निर्माण कार्यों का निरीक्षण-
अपराध समीक्षा के पश्चात् पुलिस लाईन अल्मोड़ा में चल रहे नव निर्मित महिला बैरक व निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता अच्छी रखने और समय से कार्य पूरा करने के लिये निर्देशित किया गया और एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा को निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया गया।
श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान पुलिस आधुनिकीकरण के तहत प्रदेश में कई कार्य प्रचलित हैं जिसमें पुलिस के भवनों/कार्यालयों का निर्माण/अपग्रेडेशन की कार्यवाही भी की जा रही हैं। जिसका उद्देश्य हैं कि पुलिस बल के रहने के लिये अच्छे एवं सुविधायुक्त आवास एवं कार्यालय मुहैया कराया जा सके।
