
पहाड़ का सच, हल्द्वानी।
हल्द्वानी के हल्दूपोखरा गांव में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही 16 वर्षीय किशोरी को सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हल्दूपोखरा निवासी भगवान सिंह की बेटी राधा शाम को रसोई में खाना बनाने जा रही थी। जैसे ही वह रसोई में घुसी, रसोई में पहले से ही घुसे सांप ने उसके पैर में काट लिया। राधा ने तुरंत अपने पिता और भाई को इस बारे में बताया। परिवार उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लेकर पहुंचा। चिकित्सकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद ही राधा ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही शव को मोर्चरी में रखवाया गया और रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता ने बताया कि किशोरी के पैर पर सांप के डसने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। गांव में इस दुखद घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि गांव में सांपों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए तत्काल कोई ठोस कदम उठाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
