
पहाड़ का सच देहरादून।
फाइनेंस इंस्टीट्यूट की जमीन पर कब्जे के मामले में कार्रवाई न करने और अपर सचिव से अभद्रता के आरोप में शुक्रवार को एसआई हर्ष अरोड़ा को निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को दरोगा ने अपर सचिव वित्त अरुणेंद्र चौहान के साथ अभद्रता की थी तो उसे लाइन हाजिर कर दिया गया था।
अरोड़ा को इससे पहले बृहस्पतिवार को झाझरा चौकी प्रभारी के पद से हटाते हुए लाइन हाजिर किया गया था। इस मामले की जांच सीओ प्रेमनगर को सौंपी गई है। झाझरा क्षेत्र के सुद्धोवाला में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च इन फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन (पीडीयूसीटीआरएफए) स्थित है। इस इंस्टीट्यूट तक आने जाने के लिए सरकारी जमीन में रास्ता बनाया गया है। बताया जाता है प्रवीण भारद्वाज नाम का एक व्यक्ति इसे अपनी जमीन बताता है।
आरोप है कि यह भारद्वाज इस जमीन को लेने का दबाव बना रहा था। 24 मार्च को इस व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। यहां लगी तारबाड़ को तोड़ दिया। वहां मौजूद कर्मचारियों को भी डराया धमकाया। अगले दिन आकर फिर से वही हरकत की।
इस पर इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ झाझरा पुलिस चौकी में शिकायत की, मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर भारद्वाज और उसके साथियों के हौंसले बुलंद हो गए और वह 13 अप्रैल को फिर वहीं आ धमका। इंस्टीट्यूट के अधिकारी यहां पर दीवार बना रहे थे। भारद्वाज अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा, जिनके साथ चौकी प्रभारी झाझरा हर्ष अरोड़ा भी पहुंच गए।
आरोप है कि अरोड़ा ने वहां सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों का साथ दिया और अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान के साथ अभद्रता की। इस पर एसएसपी अजय सिंह ने हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर कर दिया। बाद में प्रवीण भारद्वाज व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने शुक्रवार को अरोड़ा को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच सीओ प्रेमनगर को दी गई है।
