
– शुक्रवार को शाम सात बजे बिरही-निजमुला मार्ग पर हुई दुर्घटना, बारात से लौट वक्त हुआ हादसा
पहाड़ का सच गोपेश्वर।
चमोली से आगे बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर शुक्रवार की शाम सात बजे गाड़ी गांव के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार सभी पांच सवारियों की मौत हो गई है। ये शादी से लौट रहे थे। सूचना मिलते ही चमोली थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव जा रहे थे । आंधी-तूफान और बारिश के चलते पुलिस को भी एक घंटे देरी से घटना की सूचना मिली। ब्यारा गांव के ग्राम प्रधान/प्रशासक बृजलाल ने बताया कि शाम करीब सात बजे गांव के कुछ लोगों ने उन्हें वाहन गिरने की सूचना दी।
जिस पर वे मौके पर पहुंचे। करीब 200 मीटर नीचे खाई में खड़ी चट्टान पर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार में पांच लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने वाहन दुर्घटना की सूचना राजस्व पुलिस के साथ ही थाना चमोली पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि इस स्थान पर तीन साल पहले एक जेसीबी और एक बोलेरो वाहन भी गिरा था। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि निजमुला घाटी में बरात में शामिल होने के बाद आल्टो कार से बराती लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वहीं डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने से हादसा हुआ।
