
पहाड़ का सच अल्मोड़ा।
जिले के लमगड़ा ब्लॉक के सत्यों गांव ने नशाखोरी के खिलाफ अनोखी पहल की है गांव वालों ने फैसला किया है कि शादी, जन्मदिन या किसी भी समारोह में शराब परोसने वाले परिवारों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। ऐसे किसी भी समारोह में गांव का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि शादी-ब्याह और दूसरे समारोहों में शराब परोसने का चलन बढ़ रहा है, जिससे झगड़े, अराजकता और अपराध बढ़ रहे हैं। युवा पीढ़ी भी नशे की गिरफ्त में आ रही है और बर्बाद हो रही है।
रविवार को हुई ग्राम सभा में यह फैसला लिया गया कि शादी, नामकरण, जन्मदिन, होली, दिवाली या चुनाव के दौरान शराब परोसने पर सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा। वहीं इस पहल को सफल बनाने के लिए एक ग्राम संरक्षक समिति का भी गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्ष ग्राम प्रधान नीमा सतवाल हैं।
बैठक में यहां हरीश सिंह, दीवान सतवाल, जसवंत सिंह, बालम सिंह, राम सिंह, प्रेम सिंह, गोपाल सिंह, नरसिंह, अनिल सिंह, बची सिंह, गोपाल सिंह समेत महिलाएं अधिक संख्या में मौजूद रहीं।
ग्रामीणों ने बाहरी लोगों द्वारा गांव में जमीन खरीदने पर भी चिंता जताई है। उन्होंने तय किया कि बाहरी व्यक्तियों को पानी का कनेक्शन गांव की सप्लाई लाइन से नहीं दिया जाएगा। कुछ बाहरी लोगों ने गांव में जमीन खरीदकर सार्वजनिक रास्ते बंद कर दिए हैं, जिस पर भी ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है।
