
– कैबिनेट मंत्री ने श्रीनगर विधानसभा के भ्रमण के दूसरे दिन कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया
पहाड़ का सच,थलीसैंण/पौड़ी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को थलीसैंण क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में 49.52 लाख रुपये की लागत से मुख्य द्वार, चारदीवारी समेत अन्य मरम्मत कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है और जल्द ही रिक्त पदों को भी भरा जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और उन्हें इलाज के लिए शहरों के चक्कर न काटने पड़े। इस अवसर पर उन्होंने पैठाणी के बगेली गांव स्थित अमृत सरोवर में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इसके साथ ही उन्होंने बिडोली गांव मोटर मार्ग के डामरीकरण और उल्ली-थान गांव मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और विकास को गति मिल सके। वहीं उन्होंने भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।
उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। मंत्री के क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा भी की।
