
पहाड़ का सच, हरिद्वार।
बाबा रामदेव वैसे तो अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी का प्रचार करते समय स्वामी रामदेव ने दूसरी कंपनी पर सिर्फ कटाक्ष ही नहीं किया, बल्कि उसमें सामुदायिक एंगल भी निकाल दिया। स्वामी रामदेव के इस बयान को लेकर इस समय हंगामा मचा हुआ है, जिस पर कांग्रेस नेताओं का बयान आया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वामी रामदेव से पूछा है कि आखिर वो इस तरह की बयानबाजी क्यों कर रहे हैं? उन्होंने स्वामी रामदेव के इस बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि रामदेव बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं। अपने सामान को बेचने के लिए उनको ऐसे बयान देने की क्या जरूरत है? यह बहुत आश्चर्य की बात है। अध्यात्म की बात करने वाला व्यक्ति शरबत के लिए क्या ऐसी बयानबाजी कर सकता है।
करन माहरा ने कहा कि रामदेव को नहीं भूलना चाहिए कि कई सरकारों ने उनके उत्पादों को बैन किया है और कई विवादों में भी उनका नाम आया है। आज वह इस तरह के बयान देकर समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं।
बता दें कि, सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी के शरबत का प्रचार करते हुए रामदेव ने दूसरी कंपनी का शरबत न खरीदने को कहा. रामदेव ने भी ये कहा कि दूसरी कंपनी के शरबत के पैसों से मस्जिद और मदरसे बनेंगे जबकि अगर उनकी कंपनी का शरबत खरीदा जाएगा तो उस पैसे से गुरुकुल और आचार्य कुलम बनेंगे।
