
पहाड़ का सच, देहरादून।
राज्य में बिजली शुल्क की घोषणा के बाद यूपीसीएल द्वारा अपनी सफाई में कहा गया है कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखण्ड (2025-26) में लागू विद्युत दरें अभी भी कम है।
यूपीसीएल ने घरेलू, कामर्शियल, कृषि व बड़े/छोटे उद्योगों के अन्य राज्यों से बिजली शुल्क का तुलनात्मक ब्यौरा भी दिया गया है।उत्तराखंड पावर कारपोरेशन की ओर से जारी बयान में उत्तर प्रदेश,,मध्य प्रदेश, राजस्थान,बिहार,हिमाचल,महाराष्ट्र की विभिन्न श्रेणियों की बिजली दरों का आंकड़ा देते हुए कहा गया कि उत्तराखंड में बिजली की दरें इन राज्यों से कम है।
यह भी दावा किया गया कि वर्ष 2024 में भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में सर्वाधिक विद्युत मांग 2863 MW के बावजूद कहीं भी शेड्यूल बिजली कटौती नहीं की गई।
उत्तराखण्ड में टैरिफ वृद्धि :
1. यूपीसीएल द्वारा वर्ष 2025-26 के लिये कुल 12.01 प्रतिशत टैरिफ वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके सापेक्ष आयोग ने मात्र 5.62 प्रतिशत की वृद्धि अनुमोदित की है।
इस टैरिफ वृद्धि में आयोग द्वारा यूजेवीएनएल तथा पिटकुल को गत वर्षों की अनुमन्य की गयी कुल बकाया धनराशि के सापेक्ष 5.52 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल है। इस प्रकार यूपीसीएल को वर्ष में मात्र 0.10 प्रतिशत की टैरिफ वृद्धि अनुमन्य की गयी है।
2. अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखण्ड (2025-26) में लागू विद्युत दरें अभी भी कम हैः
घरेलू श्रेणी :
उत्तराखण्ड: रु0 6.16 प्रति यूनिट, हिमाचल प्रदेश: रु0 6.33 प्रति यूनिट, मध्य प्रदेश : 6.71 प्रति यूनिट, उत्तर प्रदेश: रु0 6.71 प्रति यूनिट, राजस्थान: रु0 8.42 प्रति यूनिट, बिहार : रु0 8.62 प्रति यूनिट, महाराष्ट्र रु0 9.47 प्रति यूनिट।
वाणिज्यिक श्रेणी : उत्तराखण्ड : रु0 8.87 प्रति यूनिट, मध्य प्रदेश: रु0 9.25 प्रति यूनिट, उत्तर प्रदेश : रु0 9.58 प्रति यूनिट, बिहार रु0 11.16 प्रति यूनिट, राजस्थान रु० 11.30 प्रति यूनिट, महाराष्ट्र : रु0 13.51 प्रति यूनिट।
कृषि
श्रेणी: उत्तराखण्ड: रु0 2.86 प्रति यूनिट, महाराष्ट्र रु0 5.08 प्रति यूनिट, राजस्थान: रु0 5.91 प्रति यूनिट, उत्तर प्रदेश: रु0 6.08 प्रति यूनिट, मध्य प्रदेश: रु0 6.24 प्रति यूनिट, हिमाचल प्रदेश: रु0 7.06 प्रति यूनिट, बिहार रु0 7.57 प्रति यूनिट।
छोटे उद्योग (एल.टी. इण्डस्ट्री
): उत्तराखण्ड रु0 8.23 प्रति यूनिट, उत्तर प्रदेश: रु0 8.89 प्रति
यूनिट, मध्य प्रदेश: रु0 8.98 प्रति यूनिट, राजस्थान: रु0 9.11 प्रति
यूनिट, महाराष्ट्र : रु0 9.64 प्रति यूनिट, बिहार: रु0 16.03 प्रति यूनिट ।
बडे उद्योग (एच.टी. इण्डस्ट्री) :
उत्तराखण्डः रु0 8.24 प्रति यूनिट, राजस्थानः रु0 9.06 प्रति यूनिट, महाराष्ट्रः रु0 10.09 प्रति यूनिट, बिहारः रु0 11.56 प्रति यूनिट ।
3. माननीय आयोग द्वारा कृषि श्रेणी (आर.टी.एस. फिक्स चार्जेज में कोई वृद्धि अनुमन्य नहीं की है। 4 ए) के अलावा अन्य सभी श्रेणी के डिमांड /
4. बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये मात्र रु0 0.10 प्रति यूनिट की वृद्धि अनुमन्य की है।
