
– स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू में विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
पहाड़ का सच, खिरसू/पौड़ी।
उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का शुभारंभ कर बच्चों को एल्बेंडाजॉल खिलाई।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू से राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल खिलाकर इस कार्यक्रम की नींव रखी। उन्होंने कहा कि राज्य में कृमि मुक्ति दिवस के 17वें चरण के तहत 1-9 वर्ष के लगभग 36.58 लाख बच्चों, किशोरों एवं किशोरियों को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि यदि कोई बच्चा दवा खाने से छूट जाता है तो उसे आगामी 16 अप्रैल को मॉपअप राउंड में अनिवार्य रूप से दवा खिलायी जायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कृमि मुक्ति दिवस के 16वें चरण में राज्य के 33.14 लाख बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलायी गयी है। मंत्री ने कहा हमारा उद्देश्य प्रदेश के शत प्रतिशत बच्चों को कृमिमुक्त करना है। इसके लिये आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, महाविद्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित दूरस्थ क्षेत्रों व मलिन बस्तियों में सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा कृमिनाशक दवा खाने से वंचित न रह पाए।
इसके बाद मंत्री ने 11 परियोजनाओं का 347.24 लाख की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौखाल में अतिरिक्त कक्ष-कक्षा के निर्माण कार्य, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढिकवाल गाँव व चौखाल में शौचालय निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चमराड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमराड़ा, ढिकवालगाँव, कमेडा व पोखरी के विद्यालयों के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया है। इसके अलावा उन्होंने पौड़ी-खिर्सू-खेड़ाखाल-खांखरा राज्यमार्ग व डबरूखाल-मोलखाखाल-टीला मोटर मार्ग का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार तेजी से विकास की ओर बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारूल गोयल, अपर चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रावत सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
