
पहाड़ का सच, देहरादून।
थाना सहसपुर के अंतर्गत सिंहनीवाला क्षेत्र में सोमवार को एक बस और लोडर की टक्कर में बस पलट गई। घटना में बस पलटने से एक बच्चे और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार थाना सहसपुर को सूचना प्राप्त हुई कि सिघंनीवाल क्षेत्र में एक बस सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, उक्त सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। मौके पर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु ग्राफिक ऐरा अस्पताल भिजवाया गया।
जहाँ डॉक्टर द्वारा बस सवार 01 व्यक्ति तथा एक बच्चे को मृत घोषित किया गया। उक्त दुर्घटना मे 14 लोग घायल हुए है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बस विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही थी, जो सिहनीवाला के पास सामने से आ रहे एक लीडर वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना के सूचना पर एसएसपी अजय सिंह तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
