
पहाड़ का सच, धुमाकोट/पौड़ी।
दिनांक 31 मार्च को रा.आ.इ.का धुमाकोट में वरिष्ठ अध्यापक गिरीश चंद्र ध्यानी के सेवानिवृत होने पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों, ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों और विद्यालय के बच्चों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
ध्यानी जी ने राजकीय सेवा में चार जनवरी 1989 से दिनांक 31 मार्च 2025 तक कुल 36 वर्ष अपनी कार्यकुशलता, कर्तव्यनिष्ठा एवं सद्भावना के साथ सेवा की है।
4 जन 1989 से 18 दिसंबर 1990 तक रा.इ.का दमदेवल, मैं स.अ.एल टी व्यायाम, 19 दिसंबर 1990 से 9 नवंबर 1997 तक रा.इ .का खाल्यूंखेत, स.अ. एल.टी व्यायाम, 10 नवम्बर 1997 से 17 दिसंबर 1998 तक रा.इ .का खाल्यूंखेत सहा.अ. एल टी भाषा, दिनांक 17 दिसंबर 1998 से 09 मई 2016 तक राइका पाटोटिया सहा.अ. एल टी के पद पर कार्यरत रहे। पदोन्नति के उपरांत 9 मई 2016 से 31 मार्च 2025 तक रा.आ.इ.का धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल में प्रवक्ता अर्थशास्त्र के पद पर अपनी सेवाएं दी।
ध्यानी जी अपने विद्यार्थियों मैं काफी लोकप्रिय शिक्षक रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य किया। विद्यार्थी ही नहीं अपितु अधिकारी, कर्मचारी भी उनके सद्व्यवहार, का सम्मान करते हैं।
राजकीय सेवा में रहते हुए अध्यापन के अलावा उन्होंने समर्पण के साथ अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
ध्यानी जी का अध्यापन का तरीका एक अन्य सामान्य अध्यापकों से अलग करता है। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने कक्षा 6 से 12 तक इसी स्कूल से अध्ययन किया और सेवानिवृत भी इसी स्कूल से हुए।
वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक गिरीश चंद्र ध्यानी ने कहा कि वो बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यहां के कई बच्चों में डॉक्टर और इंजीनियर बनने की क्षमता है और वे एक दिन देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर मैने अपने जीवन के बहुमूल्य समय बिताया हैं। नौकरी के दौरान सभी का भरपूर सहयोग और स्नेह मिलता रहा। इस विद्यालय की कमी हमेशा मुझे खलेगी।
इस विदाई समारोह में सेवानिवृत शिक्षक गिरीश ध्यानी को कई तरह के उपहार देकर सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी गयी।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पूर्व प्रधानाचार्य गब्बर सिंह बिष्ट, स्कूल के प्रधानाचार्य आनंद सिंह बिष्ट, दर्शन कुमार, श्रीमती कुसुम लता, कृपा राम शर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, मदन सिंह नेगी, आरती रावत, पूनम बिष्ट, ममता, शालू गौतम, अमित भारती, जीवन चंद्र पानेरु प्रमोद पंत विकास कुमार, विपिन कुमार, एवं मीना देवी, प्रशांत रावत, रंजीत सिंह, तथा प्रशांत कुमार और ब्लॉक नैनीडांडा के शिक्षण संघ के मंत्री सुखदेव सिंह रावत, प्रवीण कुमार ध्यानी सहित आस पास के गांवों के हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रहे।
