
– आईएएस एसोसिएशन ने सभी से की सम्मानजनक व्यवहार की अपेक्षा, सीएम व सीएस को देंगे ज्ञापन
पहाड़ का सच देहरादून।
उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में एसोसिशन ने सभी से सम्मानजनक व्यवहार की अपेक्षा की है। इस संदर्भ में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन देने का फैसला लिया है।
बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी सचिव दिलीप जावलकर ने मीडिया को दी। उनका कहना है कि एसोशिएसन के सदस्यों को भी आम नागरिकों की भांति आत्म सम्मान, गरिमा का अधिकार सहज और स्वाभाविक रूप से प्राप्त है। किसी व्यक्ति, पदाधिकारी, संस्था, संगठन को भरसक ऐसे कथनों, संकेतों से बचना चाहिए, जिससे संगठन के सदस्यों व उनके परिवार का आत्मसम्मान आहत होता हो। उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचती हो। ऐसी मनोदशा में एसोसिएशन के सदस्यों का मनोबल क्षीण होता है, वहीं हतोत्साहित परिवेश में एसोसिएशन के सदस्यों की दक्षता, कार्य-क्षमता, डिलीवरी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।
एसोशिएसन के सदस्य लोक सेवक के रूप में निर्वाचित सरकारों की नीतियों को संवैधानिक दायरे में व्यावहारिक रूप देते हुए प्रभावी तरीके से धरातल पर लागू करते हैं। व्यवस्था को स्थिरता, निरंतरता प्रदान करते हुए तटस्थता, अनामता के सिद्धांत को दृढ़ता से बनाए रखना मशीनरी का मूल स्वभाव है।
एसोशिएसन किसी भी प्रकार की आलोचना, असहमति, निंदा को आत्म सुधार के अवसर के तौर पर लेता है। रचनात्मक आलोचना भविष्य की नीतियों को आधार प्रदान करती है यदि नीतियों के क्रियान्वयन में कहीं त्रुटियां कमियां परिलक्षित होती हैं तो उनके निराकरण हेतु पृथक् से व्यवस्था निर्धारित की गई है। जहां भी कमियां इंगित होती हों यथासंभव निर्धारित प्रक्रिया का अनुसरण किया जाना चाहिए।
एसोशिएसन ने समाज के सभी पक्षों से एसोशिएसन व उसके सदस्यों के प्रति व्यक्ति की गरिमा, आत्मसम्मान के अधिकार को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सम्मानजनक व्यवहार की अपेक्षा की है। एसोशिएसन की ओर से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
