
– सीएम के निर्देश पर डीएम का जौनसार-बावर दौरा, फरियादियों में किसी का बिल मॉफ, किसी को आर्थिक सहायता तो किसी को पेंशन, किसी को शिक्षा तो किसी को गैस कनेक्शन
पहाड़ का सच त्यूनी,चकराता(देहरादून)।
जिलाधिकारी सविन बंसल का दूरस्थ क्षेत्र त्यूनी में बहुउद्देशीय शिविर जहां जनता के लिए कई सौगात लेकर आया वहीं असहाय एवं निर्बल लोगों के लिए भी किसी सपने से कम नहीं है। महिला को मौके पर ही आर्थिक सहायता, दिव्यांगों को पेंशन व उपकरण, दिव्यांग बच्चों को उपकरण पेंशन के साथ रिस्पांसर योजना से पढाई तथा बाधाधार निवासियों के लिए गैस वितरण प्वाइंट आदि का मौके पर निस्तारण किया गया।
फनार निवासी दुर्गा देवी जिनके पति की मृत्यु पिछले वर्ष हो गई थी, के पांच बच्चें हैं जिनका भरण पोषण वह मजदूरी से कर रही हैं, का विद्युत बिल 17 हजार है, जिसे माफ करने की गुहार लगाई, जिस पर डीएम ने उक्त महिला के बिल का भुगतान रायफल फंड से विद्युत विभाग को किया। .मुन्धौल निवासी गरीब महिला प्रमिला देवी, जिसने अपनी व्यथा डीएम को सुनाई तथा भवन क्षति पर आर्थिक सहायता का आवेदन किया। डीएम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसील त्यूनी में महिला के नाम आर्थिक सहायता का चेक जारी किया।
बहुउद्देशीय शिविर में 11 वर्षीय डिरनाड़ निवासी दिव्यांग बालक कार्तिक को मिला ट्राई साईकिल स्पॉसरशिप योजना से शिक्षा हेतु 4 हजार के साथ ही समाज कल्याण विभाग से प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन स्वीकृत। .किरण 17, कनिष्का 10. जगतराम 38, सुमित 8, रेमेश सिंह 38, मंयक चौहान 7, हर्षवर्धन सिंह राणा 9. बैसाखु 45, बालक राम 25, अभीराम 53, कीरत सिंह, इलमदीन 38, इसानी 5. शिवांश 5, आशिष 9, कार्तिक 7. आयुष 11, सृष्टि पंवार 2, दिव्यांश 9 को दिव्यांग पेंशन स्वीकृत। 16 वर्षीय किशोरी रविना को स्पांसरशिप योजना से पढाई के लिए 4 हजार प्रतिमाह की राशि स्वीकृत की गई।
डीएम के आदेश पर बाणाधार में बना गैस वितरण प्वांईट
बहुउद्देशीय शिविर में ग्राम पंचायत बाणाधार के निवासियों ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके गांव से 04 किमी तक चिल्हाड़ तक गैस वाहन आता है उनके गावं नही आता जिससे लम्बी दूरी तय करनी पड़ती, बाणाधार तक गैस वितरण प्वाइंट बढाने की मांग की। डीएम ने त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर अमल करते हुए ग्राम बाणाधार तक गैस वितरण प्वांइट बनाते हुए गांव वासियों को सुगम सुविधा प्रदान की गई है। ग्रामीणों ने त्वरित एक्शन के लिए डीएम का धन्यवाद किया।
–
