
– सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीन एसडीएम की चार टीमों द्वारा अलग-अलग दुकानों पर की गई छापेमारी
– यूनिवर्सल बुक हाउस की सभी बिल बुक सीज, बिना बार कोड के सभी किताबें सीज, जीएसटी की चोरी पकड़ी
– सिटी से लगे अथवा बाहर कहीं भी गड़बड़ हो रही हो तो तत्काल शिकायत करें: डीएम
पहाड़ का सच देहरादून।
मनमानी फीस बढ़ोतरी व जबरन महंगी किताबों को खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर करने वाले स्कूल प्रबन्धन व पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़ा रुख अपनाया है। Gst चोरी समेत कई गड़बड़ी पाए जाने पर यूनिवर्सल बुक हाउस की सभी बिल बुक व बिना बार कोड की सभी किताबें सीज की गई हैं।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार अभिभावकों की ओर से जबरन स्कूलों में महंगी किताबों लगाए जाने की शिकायत मिल रहीं थीं । यह बात भी सामने आई है कि इस खेल में स्कूल प्रबन्धन भी शामिल है। शिक्षा माफिया के इशारे पर ये खेल चल रहा है।
मनमानी फीस बढ़ोतरी पर में दून के निजी स्कूलों का तीखा विरोध, डीएम के पास पहुंचा मामला
शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीन एसडीएम की चार टीमों द्वारा शनिवार को अलग-अलग दुकानों पर की छापा मारा।
टीम ने ब्रदर पुस्तक भंडार सुभाष रोड, नेशनल बुक डिपो डिस्पेंसरी रोड, यूनिवर्सल बुक डिपो राजपुर रोड पर एक साथ छापेमारी की।
संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने छापामारी अभियान में बड़े हुए मूल्य पर किताबें बेचने, बिना बिल के किताबें नोटबुक तथा अन्य सामान बेचने , जीएसटी की चोरी, बिना बार कोडिंग के किताबें बेचने आदि शिकायतों के क्रम में यूनिवर्सल बुक हाउस की समस्त बिल बुक सीज कर ली गई हैं। साथ ही बिना बार कोडिंग वाली किताबें सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
निजी स्कूलों के रवैए के खिलाफ फिर उठी आवाज
छापा मारने वाली टीम के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में बड़ी मिलीभगत हो सकती है। कुछ स्कूल के प्रबन्धन व पुस्तक विक्रेताओं के बीच सांठगांठ हो सकती है। इस बिंदु को भी देखा जा रहा है। बड़ी फीस की भी बहुत शिकायत मिल रही हैं। इसकी जांच भी की जाएगी।
