
– लंबित परियोजनाओं के समय से बनने पर निगम के एमडी ध्यानी व टीम को रोल मॉडल बताया
– पिटकुल की रेटिंग A++ होने पर कार्मिक संगठनों ने प्रबन्ध निदेशक को दी शुभकामनाएं
– सेवानिवृत कार्मिकों के स्वागत व जलपान की अनिवार्य व्यवस्था होगी पिटकुल मुख्यालय व सहायक कार्यालयों में: एमडी ध्यानी
पहाड़ का सच देहरादून।
प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी की अध्यक्षता में पिटकुल में सक्रिय कर्मचारी संगठनों एवं एसोसिएशनों के साथ द्विपक्षीय वार्ता एवं भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए भावी कार्य योजना पर विचार मंथन किया गया।
उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन, उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन तथा उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की शनिवार को पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई।
प्रबन्ध निदेशक ध्यानी ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों का गुलाब की कली देकर स्वागत सम्मान किया गया। एसोसिएशनों/मोर्चा को पिटकुल की प्रगति एवं वर्तमान में गतिमान परियोजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए ध्यानी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं दिशा-निर्देश, अध्यक्षा पिटकुल श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव (ऊर्जा) डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम के मार्गदर्शन में पिटकुल द्वारा विद्युत पारेषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं विशिष्ट कार्य किए गए हैं।
इनमें पिटकुल की रेटिंग A+ से A++ : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं दिशा-निर्देश तथा उनके मूलमंत्र ‘‘सरलीकरण, समाधान और संतुष्टि’’ एवं ‘‘विकल्प रहित संकल्प’’ के सिद्धान्तों के अनुरूप कार्य करते हुए अध्यक्षा पिटकुल श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव (ऊर्जा) डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम के मार्गदर्शन में पिटकुल को विद्युत पारेषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं विशिष्ट कार्य किये जाने पर अन्य 4 पारेषण यूटिलिटी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिससे पिटकुल की रेटिंग A+ से A++* हो गयी है।
उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि, नयी लाइनों एवं उप केंद्रों का निर्माण: मुख्यमंत्री के मूलमंत्र ‘‘ सरलीकरण, समाधान और संतुष्टि’’ एवं ‘‘विकल्प रहित संकल्प ’’ के सिद्धान्तों के अनुरूप निम्नलिखित कार्य किये गये हैं।
निर्धारित अवधि से पूर्व ही ऋषिकेश 220/132/33 केवी उपसंस्थान मेें 40 एमवीए ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया जिससे उपसंस्थान की क्षमता वृद्धि हो गयी है, जिससे ऋषिकेश के सम्पूर्ण मेला क्षेत्र, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र तथा चार धाम यात्रा मार्ग पर अघोषित विद्युत कटौती एवं लो-वोल्टेज से छुटकारा मिलेगा एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
इसी क्रम में हरिद्वार जनपद में रूडकी, भगवानपुर एवं भूपतवाला उपकेन्द्रों पर 132/33 केवी के 40 एमवीए ट्रांसफार्मर के लगाकर क्षमतावृद्धि के कार्य किये गये। पिटकुल वर्तमान में 50 उपकेन्द्रों का संचालन कर रहा है तथा कई नई लाईनों एवं उपकेन्द्र का निर्माण एवं ऊर्जीकरण प्रस्तावित है।
लम्बित प्रोजेक्ट जो जल्द पूरे होंगे: सरकार व शासन के निर्देश पर पिटकुल द्वारा निरन्तर प्रगति की जा रही है एवं लाभ अर्जित किया जा रहा है। पिटकुल द्वारा काफी वर्षों से अटकी निम्नलिखित परियोजनाएं पूर्ण की गयी हैं। इनमें लक्सर स्थित मै कैवेन्डिश लि की लाईन पूर्ण की गयी तथा ऊर्जीकृत किया गया। लण्ढौरा स्थित मै गोल्ड प्लस लि के स्विचिंग उपकेन्द्र का निर्माण किया गया।भारत सरकार की महत्वपूर्ण रेल परियोजना के विद्युतीकरण हेतु 132 केवी काशीपुर में केबिल द्वारा एवं 220 केवी जाफरपुर में ओवरहैड लाईन द्वारा रेलवे ट्रेक्शन सब स्टेशन ऊर्जीकृत किया गया।
पिटकुल द्वारा 132 केवी लालकुआ रेलवे ट्रेक्शन सबस्टेशन ऊर्जीकृत किया गया। 132 केवी लोहाघाट-पिथौरागढ लाईन को ऊर्जीकृत किया गया। सेवानिवृत्त कार्मिकों का सम्मान तथा उनके सेवानिवृत्तिक देयों तथा समस्याओं के त्वरित निदान के लिए प्रत्येक माह बैठक किये जाने का फैसला लिया गया है।
प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा सेवानिवृत कार्मिकों के सेवानिवृटिक लाभों को ससमय प्रदान किये जाने, सेवानिवृत कार्मिकों द्वारा सम्बन्धित कार्यालय में अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में उपस्थित होने पर उनका सम्मान करते हुए उनके जलपान की व्यवस्था कराये जानेे तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाने के निर्देश दिये गये।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी एसोसिएशनों एवं संगठनों से आह्वान किया गया कि सभी संगठन पिटकुल की प्रगति में अपना सहयोग प्रदान करना जारी रखे तथा प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री के प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाये जाने के सपने को साकार करने में अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन प्रदान करें, जिससे कि पिटकुल प्रबन्धन एवं संगठन मिलकर पिटकुल को और अधिक प्रगति के पथ पर एवं पूर्व से अधिक लाभ अर्जित करने वाले निगम का निर्माण करेें।
. सीधी भर्ती के सहायक लेखाकार एवं कार्यालय सहायक-तृतीय (लेखा) के रिक्त पदों पर विज्ञप्ति प्रकाशित किये जाने के सम्बन्ध में:-
पिटकुल द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रेषित सहायक लेखाकार के 2 एवं कार्यालय सहायक-तृतीय (लेखा) के 4 रिक्त पदों हेतु प्रेषित अधियाचन के अनुक्रम में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उक्त रिक्त पदों को भरे जाने हेतु दिनांक 28.03.2025 को विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी।
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान संगठनों द्वारा स्थानीय बर्हिगमन प्रतिपूति व्यय को पुनरीक्षित किये जाने, मोबाईल एवं लैपटॉप की दरें संशोधित किये जाने, नई परियोजनाओं के पूर्ण होने पर स्टाफ स्ट्रक्चर संशोधित किये जाने, एसएचजी के माध्यम से कार्योजित कार्मिकों का उपनल की भांति अवकाश प्रदान किये जाने, चिकित्सालय पैनल, अधिष्ठान सम्बन्धी प्रकरण इत्यादि पर नियमानुसार समाधान हेतु उचित कार्यवाही किये जाने हेतु अनुरोध किया गया तथा पिटकुल प्रबन्धन का धन्यवाद ज्ञापित किया कि प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल के नेतृृत्व में पिटकुल कर्मचारियों के हितों का ध्यान रख रहा है तथा उनके द्वारा पिटकुल में उपलब्ध रिक्त पदों पर पदोन्नति कर दी गई है, जो कि एक मिसाल है।
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक इंसारूल हक द्वारा कार्मिकों इन्सेन्टिव दिये जाने, टीजी-द्वितीय से अवर अभियन्ता के पद हेतु विज्ञप्ति निर्गत किये जाने एवं प्रबन्ध निदेशक द्वारा कारपोरेशन हित एवं कार्मिक हित में किये गये कार्यों का आभार व्यक्त किया गया। उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पिटकुल प्रबन्धन द्वारा नई परियोजनाओं को पूर्ण किये जाने तथा उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत द्वारा कार्मिकों की समयान्तर्गत पदोन्नति किये जाने, एसीपी का लाभ दिये जाने इत्यादि कार्यों हेतु प्रबन्ध निदेशक ध्यानी का आभार व्यक्त किया गया।
एसोसिएशन एवं मोर्चा की ओर से वार्ता में उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष इं वाई एस तोमर, महासचिव इं राहुल चानना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक राजपूत, सदस्य कार्तिकेय दुबे, सदस्य सतेन्द्र सिंह रावत तथा संयुक्त सचिव सिद्धार्थ अरोड़ा, उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, केन्द्रीय महासचिव पवन रावत, विशेष सदस्य रविन्द्र कुमार सैनी, प्रान्तीय महासचिव विकास कुमार, प्रान्तीय सचिव श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, प्रान्तीय उपाध्यक्ष निशान्त जैन, उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से संयोजक इंसारूल हक, प्रदीप कुमार कंसल, सुनील तंवर, केहर सिंह, अशोक कुमार सैनी, राकेश कुमार, सुनील मोघा, विनोद कवि, भानू प्रकाश, पंकज सैनी, राहुल चानना, रविन्द्र कुमार सैनी, आनन्द सिंह रावत, बीरबल सिंह, राजबीर सिंह, पिटकुल प्रबन्धन की ओर से प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी, निदेशक (परिचालन) जीएस बुदियाल, महाप्रबन्धक (मासं) अशोक कुमार जुयाल,उपमहाप्रबन्धक (मासं)(प्रभारी) विवेकानन्द, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम कमल सिंह नेगी एवं कार्यालय सहायक-प्रथम इमरान खान आदि शामिल थे।
