
– ऐन मैरी के बाद समर वैली स्कूल में भी प्रदर्शन एबीवीपी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
– एक दिन पहले कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी विकास नेगी हुए थे मुखर
पहाड़ का सच, देहरादून।
मनमानी फीस बढ़ोतरी के विरोध में जीएमएस रोड स्थित ऐन मैरी स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने समर वैली स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि फीस बढ़ोतरी के संबंध में कई बार अभिभावक और छात्र-छात्राएं शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन उनकी मांगों को अनदेखा करने का काम कर रहा है। इस संबंध में एबीवीपी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
एबीवीपी के महानगर मंत्री यशवंत पंवार ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी अभिभावकों का बजट बिगाड़ रही है लेकिन इस पर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि फीस बढ़ोरी के फैसले को विद्यालय प्रबंधन की ओर से वापस नहीं लिया गया तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
प्रदर्शन करने वालों में ऋषभ रावत, सुमित कुमार, प्रमेश जोशी, काजल पयाल, आक्षी, शालू, सचिन चमोली, नवदीप राणा, देवेंद्र दानु आदि मौजूद रहे। .एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी किया प्रदर्शन
डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंपकर ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान हिमांशु रावत, सौरभ सेमवाल, स्वयं रावत, नितिन नेगी आदि शामिल रहे।
निजी विद्यालयों में मनमानी फीस में काबू पाने के लिए व्यापारियों ने सरकार से फीस एक्ट बनाने की मांग की है। जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके। व्यापार मंडल के सुनील कुमार बांगा ने कहा, निजी विद्यालय मनमानी कर रहे हैं। मांग करने वालों में सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार, राजेश मित्तल, राहुल कुमार, प्रवीण बांगा आदि मौजूद रहे।
ऐन मैरी स्कूल मामले की जांच करेगी कमेटी
देहरादून। बीते रोज फीस बढ़ोतरी के खिलाफ बल्लीवाला चौक स्थित ऐन मैरी स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी कर फीस बढ़ोतरी के फैसले का वापस लेने की मांग की। उधर डीएम सविन बंसल ने मामले में जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए।
अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा, स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने बताया, मामले में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
डीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ जांच कमेटी बैठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन की मनमानी अभिभावकों के लिए आर्थिक बोझ बन रही है। इस संबंध में बीते बृहस्पतिवार को भी अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया था। इस स्कूल के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी विकास नेगी खुलकर सामने आए । उनका कहना है कि इस मामले में कांग्रेस मुख्यालय स्तर पर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।
