
– नए मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अब तक की सेवा निर्विवाद और सराहनीय
– मुख्य सचिव का आदेश मिलने के बाद सीएम से मिले आईएएस आनंदबर्द्धन
पहाड़ का सच देहरादून।
मुख्य सचिव पद के आदेश मिलने के बाद उत्तराखंड के वरिष्ठ नौकरशाह आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। सीएम धामी ने आनंदबर्द्धन को शुभकामनाएं दीं ।
नए मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ऐसे अफसरों में हैं जिनकी कार्य शैली व छवि साफ सुथरी है। राज्य में कई जनपदों के अलावा वे लंबे समय से शासन में विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सीएम धामी के पहले कार्यकाल में उन्हें अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया था। सीएम धामी ने भी वरिष्ठता का पूरा ख्याल रखते हुए फैसला लिया है।
