
– श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओं पर लाभार्थियों ने सरकार को दिया धन्यवाद
– श्रम मेले में 60 से अधिक श्रमिकों ने कराया स्वास्थय परीक्षण, 250 लाभार्थियों को बांटे कम्बल, छाते व सेनेटरी नैपकिन
– अब तक जनपद पौड़ी गढ़वाल के 01 लाख 76 हजार 141 श्रमिकों ने कराया ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण
पहाड़ का सच पौड़ी।
सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निर्धारित जनसेवा कार्यक्रमों के तहत श्रम विभाग के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में श्रम मेले का आयोजन किया गया। मेले में अधिकारीगण व जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रम व परिवहन विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रम विभाग के लाभार्थियों ने सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों मे चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने पर सरकार को धन्यवाद कहा। बुधवार को आयोजित श्रम मेले में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल व अतिथि जिलाध्यक्ष बीजेपी कमल किशोर द्वारा श्रम विभाग के 250 से अधिक लाभार्थियों को छाता, कम्बल व सेनेटरी नैपकिन का वितरण कर लाभान्वित किया गया। जबकि मेले में उपस्थित 60 पंजीकृत श्रमिक लाभार्थियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
श्रम मेले में उपस्थित तहसील पौड़ी के काण्डई गांव निवासी श्रीमती नमिता ने सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में चालयी जा रही कल्याणकारी योजनाओं व श्रम मेले के आयोजन को लेकर सरकार व जिला प्रशासन को धन्यवाद कहा।
श्रम मेले में मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व, परिवहन व श्रम विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया गया। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियों को ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों के पंजीकरण करवाने के साथ हीं पात्र सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभा दिये जाने के निर्देश दिये हैं।
श्रम मेले में विभागीय अधिकारियों द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के नवीनीकरण कराये जाने के साथ हीं श्रमिकों की शिकायतों का निवारण व आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर श्रम प्रर्वतन अधिकारी मोनिका चिलवाल द्वारा ने प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में चलायी जार रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सरकार द्वारा प्रसूति, शिक्षा, विवाहोपरान्त सहायता डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत जनपद के कुल 34929 श्रमिकों को लाभन्वित किया गया है। कहा कि जनपद पौड़ी के 01 लाख 76 हजार 141 श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण किया जा चुका है।
श्रम मेले में परिवहन विभाग द्वारा 10 दुपहिया वाहन चालकों को हैलमैट वितरित किये गये करने के साथ हीं उपस्थित जनसमुदाय को सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन अरविन्द पाण्डे द्वारा सड़क पर यातायात के दौरान सुरक्षा बरते जाने को लेकर शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर 57 वाहन चालकों ने अपना निशुल्क नेत्र परीक्षण कराकर श्रम मेले का लाभ उठाया
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, आरटीओ द्वारिका प्रसाद, सहायक श्रम आयुक्त एसएस रांगड़, मण्डल अध्यक्ष भाजपा संतोष चन्दोला सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।
