
पहाड़ का सच/एजेंसी।
गाजियाबाद में एक बार फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। ताजा मामला गाजियाबाद के टील मोड़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां तंदूर में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी शावेज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। वीडियो में देखा गया कि शावेज़ तंदूर पर रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूक लगा रहा था।
इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जैसे की कभी जूस में धूकना, कभी बाले बनाते समय थूकना आदि। हाल ही में मुरादनगर के नाज होटल में भी इसी तरह की घटना हुई थी। जहां आरोपी को थूककर रोटी बनाते हुए पकड़ा गया था।
