
– फिटनेस सेंटरों के अंदर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, रुकेगी अवैध वसूली
पहाड़ का सच देहरादून।
आज परिवहन मुख्यालय में संयुक्त परिवहन आयुक्त एस के सिंह, उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा, एवं आरटीओ अनीता चमोला के साथ सभी यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक हुई।
जिसमें संयुक्त परिवहन आयुक्त द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपेक्ष में तीन दिन में फिटनेस सेंटर के कार्य को आरटीओ कार्यालय में ही खोलने को कहा गया है और साथ-साथ फिटनेस सेंटर को देहरादून में ही खोलने पर शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने पर सहमति प्रदान की गई है।
15 वर्ष पुराने वाहनों पर फिटनेस फीस के रूप में भारी भरकम फीस ली जा रही थी, उन पुराने वाहनों पर उसके लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। वर्तमान में जो फिटनेस सेंटर द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है, उसके लिए फिटनेस सेंटरों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी ट्रांसपोर्ट यूनियनों द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई है।
बैठक में देहरादून महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल,(2) दून ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, राम सिंह, मनिंदर बिष्ट, (3) दून टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी (4) देवभूमि ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भगवान सिंह पंवार (5) दून टेंपो ट्रैवलर्स ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद राठौड़, (6) विक्रम यूनियन जन कल्याण समिति अध्यक्ष संजय अरोड़ा (7) टैक्सी मैक्सी यूनियन पुरोला अध्यक्ष यशवीर सिंह पवार, (8)टैक्सी मैक्सी यूनियन महासंघ ऋषिकेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह कंडारी, (9) दून स्कूल वैन संगठन अध्यक्ष उमा नरेश तिवारी, (10) पर्वतीय वाहन समिति है हरावाला संयोजक आदेश कुमार धीमान, (11) दून गढ़वाल ट्रैक्टर यूनियन उपाध्यक्ष प्रदीप बडोनी, (12) दून टाटा मैजिक यूनियन अध्यक्ष गणेश बाबू, (13) दून ट्रैवल ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार (14) ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन भगवानपुर कपिल सैनी (15) लोडर टेंपो यूनियन आढ़त बाजार एवं सब्जी मंडी अध्यक्ष रजनीश यादव आदि सम्मिलित हुए।
