
पहाड़ का सच देहरादून।
आजकल सोशल मीडिया मैं एक चिट्ठी वायरल हो रही है जो करन माहरा द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को लिखी गई है। वही कांग्रेस में इस चिट्ठी के बाद हल्ला मचा हुआ है। वहीं उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने साफ इस चिट्ठी से अपना पल्ला झाड लिया है ।
उनके अनुसार ये चिट्ठी उन्होंने नहीं लिखी उनके अनुसार ये वो ही सिलीपर सेल है जिनका जिक्र हाल में राहुल गाँधी जी ने किया था। उनके अनुसार 20 मार्च को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मेरी अच्छी बैठक हुई और उनके बाद पार्टी को मजबूत करने का काम करने को लेकर रोड मेप बना रहें है। लेकिन ठीक उसके बाद माहौल ख़राब करने को ये चिट्ठी जारी हो जाती है। ये वो लोग है जो नहीं चाहते पार्टी में एक हो इससे समझ में आता है की वो पार्टी के दुश्मन कौन है।
उनके अनुसार कोई शिकायत करनी होती है तो इसके लिए चिट्ठी नहीं लिखी जाती राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना ही काफ़ी होता है। वही करन महारा ने साफ कहा कि प्रीतम सिंह ने मुझे परेशान किया मै ऐसा नहीं मानता हूँ मै चाहता था सब एक साथ दिखाई दें।
उसी को लेकर उन दिनों बातें हो रही थी लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है । वो ट्रेनिंग में भी बैठे और उन्होंने सहयोग भी प्रदान किया। वही अगर चिट्ठी फ़र्ज़ी है तो क्या अध्यक्ष उनपर कार्यवाई करेंगे जो इस चिट्ठी को बनाकर फैला रहे है। लेकिन करन महारा ने साफ कहा वो ऐसा कुछ नहीं करना चाहते क्यूंकि वो इस लायक है ही नहीं।
