
पहाड़ का सच नैनीताल।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस व यातायात की बेहतर सुविधा की जाए ताकि आम लोगों के साथ पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए आईजी रिद्धिम ने कैंची धाम में पुलिस व्यवस्था /यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी पर्यटन सीजन में बेहतर सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर आईजी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के प्रशासनिक विभागों व हित धारकों से समन्यव स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाया जायेगा तथा यातायात व्यवस्था की म़ॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी/ड्रोन से नजर रखी जायेगी। निगरानी के लिए कंट्रोल रुप में सिस्टम स्थापित किये जाएंगे जिससे उच्चाधिकारी ट्रैफिक को मिनट टू मिनट मॉनिटर कर सकेंगे । इस अवसर पर कैंची धाम के प्रबन्धन से वार्ता करके उनके विचार व सुझाव भी लिये गये ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक भवाली , प्रमोद साह निरीक्षक , वेद प्रकाश भट्ट व प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी गण मौजूद थे। .
