
पहाड़ का सच, नैनीताल।
सड़क सुरक्षा को नजरअंदाज कर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में भीमताल क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी स्कूटी पर खतरनाक स्टंट कर रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवक को पकड़ लिया।
पुलिस ने स्टंटबाज का जोश ठंडा करते हुए उसकी स्कूटी को सीज कर दिया और सख्त चेतावनी दी है।
वहीं नैनीताल पुलिस ने युवक की पहचान मो. साबिर (20 वर्ष), निवासी गोरखपुर, भीमताल के रूप में की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसकी स्कूटी को सीज कर दिया। इसके अलावा, युवक की काउंसलिंग कर उसे भविष्य में ऐसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क हादसों को रोकने के लिए जिलेभर में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को रैश ड्राइविंग, स्टंटबाजी, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
वहीं नैनीताल पुलिस ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे स्टंटबाजी और लापरवाही से ड्राइविंग करने से बचें। ऐसी हरकतें न केवल खुद की जान के लिए खतरनाक हैं, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालती हैं। पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और जिम्मेदारी से वाहन चलाने की अपील की है।
