
पहाड़ का सच देहरादून।
श्रीमती राधा रतूडी अध्यक्ष पिटकुल एवं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में आहूत चयन समिति की बैठक में मनोज कुमार की पदोन्नति उपमहाप्रन्धक (वित्त) के पद से महाप्रबन्धक (वित्त) के पद पर की गयी। विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी को उपमहाप्रबन्धक (मासं) के पद का प्रभार प्रदान किया गया।
प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा इस अवसर पर श्रीमती राधा रतूडी, अध्यक्षा, पिटकुल एवं मुख्य सचिव का आभार व्यक्त करते हुए मनोज कुमार एवं विवेकानन्द को बधाई प्रेषित की गयी तथा पदोन्नत अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नवीन दायित्वों के प्रति और अधिक उत्साह से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
पदोन्नत अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष पिटकुल, सचिव (ऊर्जा), प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल एवं समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। प्रबंध निदेशक ध्यानी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्मिकों की पदोन्नति एवं सेवा सम्बंधित हित लाभों के त्वरित निस्तारण करने हेतु सीएम द्वारा समय समय पर दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी कार्मिकों को समय पर पदोन्नति तथा सेवानिवृत्त पर पेंशन, ग्रेच्युटी, राशिकरण, उपार्जित अवकाश नकदीकरण सहित सभी देर हित लाभो का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।
इस अवसर पर जीएस बुदियाल, निदेशक (परिचालन), पिटकुल, कमल शर्मा, निदेशक (वित्त), उपाकालि, अनुपम सिंह, उपमहाप्रबन्धक (अधिष्ठान), विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी एवं विपिन कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम मौजूद रहे।
