
– अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई देते, नया वीडियो किया जारी
पहाड़ का सच, देहरादून।
यूकेडी की नेता संतोष भंडारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। संतोष भंडारी ने बाहरी लोगों को लेकर भड़काऊ बयान दिया था। वायरल वीडियो में संतोष कहते हुए नजर आ रही थी कि बाहरी लोग जो उत्तराखंड में आकर दबंगई कर रहे हैं और पहाड़ियों को धमकाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पकड़कर पहाड़ियों को खुखरी से उनकी गर्दन काटनी चाहिए, साथ ही उन्होंने मैदानी लोगों की दुकान से पहाड़ियों को सामान न खरीदने की बात कही थी।
मामले को लेकर देहरादून निवासी अमित तोमर ने संतोष भंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने संतोष भंडारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1), 351 (3), 352, 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो को शेयर किया है. जिसमें वो अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई देते हुए नजर आ रही है। वीडियो जारी कर संतोष ने कहा कि उनकी बात को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए संतोष भंडारी को मोहरा ना बनाएं तो अच्छा रहेगा। उत्तराखंड को मणिपुर बनाने की कोशिश न की जाए।
