
पहाड़ का सच, उत्तरकाशी।
गंगोत्री धाम से करीब 25 किमी. दूर हर्षिल में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध हो रहा है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में उपला टकनौर के आठ गांव के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे।
यहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलकात कर हर्षिल गांव में शराब की दुकान खोलने का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा हाल में हर्षिल, मुखवा दौरे पर आए पीएम नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्र में धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन सरकार अब यहां शराब की दुकान खोलकर माहौल खराब करने की तैयारी कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल, सत्येंद्र सेमवाल, मोहन सिंह राणा आदि ने हर्षिल में शराब की दुकान खोलने जाने का कड़ा विरोध किया, उन्होंने कहा गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव हर्षिल में शराब की दुकान खोले जाना उचित नहीं है। इससे पर्यटकों में गलत संदेश जाएगा, साथ ही इससे गांव का माहौल खराब होगा।
वहीं आबकारी विभाग का कहना है कि गंगोत्री धाम से महज 25 किमी की दूरी पर स्थित हर्षिल सहित मोरी के सांकरी में अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोलने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इन दोनों क्षेत्रों में पर्यटकों की लगातार आमद बढ़ रही है। वहां पर देख गया कि अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री भी होती है। इसको रोकने के लिए इन दोनों स्थानों पर दुकानें खोली जा रही हैं। वहीं मोरी में भी सांकरी से शराब की दुकान भी करीब 50 किमी की दूर पर ही स्थित है।
