
Lavc57.107.100
पहाड़ का सच, ऋषिकेश।
चीला शक्ति नहर में कौड़िया पुल के पास दिल्ली के पांच पर्यटक नहाने उतर गए। गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं होने की वजह से दो पर्यटक नहर में बह गए। पर्यटकों ने अपने साथियों के नहर में बहने का नजारा देखा तो सहायता के लिए चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान एक स्थानीय दुकानदार ने एक युवक को चेन की मदद से किसी तरह सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा युवक नहर में बह गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। नहर में राफ्ट की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। फिलहाल नहर में बहने वाले पर्यटक का कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया नहर में बहने वाले पर्यटक की पहचान 24 वर्षीय मयंक निवासी दिल्ली के रूप में हुई है, जबकि दुकानदार ने जिस पर्यटक को बचाया है उसका नाम दिल्ली निवासी अखिलेश है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
