
– नशे और अपराध पर होगा सख्त एक्शन: रिद्धिम
पहाड़ का सच नैनीताल।
कुमाऊं परिक्षेत्र की नई पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और कहा कि नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा, जिससे युवाओं को नशे की चपेट में आने से रोका जा सके और नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई हो।
आईजी ने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए बेहतर यातायात सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि वे बिना किसी असुविधा के कुमाऊं के खूबसूरत स्थलों का आनंद ले सकें।उन्होंने कहा कि पूरे मंडल में अपराध पर सख्त अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी और जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। रिधिम अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आम जनता और पर्यटकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
