
पहाड़ का सच देहरादून।
बहुत समय बाद आज पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत मीडिया के सामने आए और सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद सबसे ज्यादा निराशा उत्तराखंड की जनता को इस सरकार ने दी है।
आज सरकार में जो सदस्य हैं वो मेच्योर नहीं हैं, इसी कारण आज विधानसभा के अंदर और बाहर का माहौल ऐसा हो रहा है। प्रदेश में भी बिना वजह माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बंदर को टोपी पहना दी जाए तो कुछ समय के लिए वो भी इतराने लगता है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपना मान सम्मान इस उत्तराखंड को बनाने के समर्पित किया है, उनके बच्चों के आज क्या हाल हैं। बेचारे बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे किसने खाए और नौकरी से निकाला किसको ? पैसे खाने वालों की कोई जांच नहीं हुई पर जिन लोगों को नौकरी से निकाला, वो आज दर – दर की ठोकरें खा रहे हैं, उन लोगों के परिवारों के हाल क्या सरकार में बैठे लोगों को नहीं दिख रहे हैं।
