
पहाड़ का सच/एजेंसी।
नई दिल्ली। नगर निगम की बैठक एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया है। बैठक शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान भाजपा पार्षद और आम आदमी पार्टी के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
इसी बीच, नेता सदन मुकेश गोयल ने दिल्ली नगर निगम के वर्ष 2024-25 के संशोधित बजट अनुमान व 2025-26 के बजट अनुमानों को पढ़ना शुरू किया। लेकिन, भाजपा पार्षद मेयर के डेस्क पर चढ़ गए। एजेंडा की कॉपी को फाड़ा दी। निगम की कार्यवाही तकरीबन 20 मिनट स्थगित होने के बाद फिर से शुरू हूई। बैठक शुरू होते ही मेयर ने नेता सदन मुकेश द्वारा पेश किए गए बजट को पास कर दिया और विपक्ष के संशोधन को रिजेक्ट कर सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
मुकेश गोयल के हाथ से एजेंडा की कॉपी छीनने की कोशिश की कोशिश की गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। भाजपा पार्षद मेयर के डेस्क पर चढ़ गए और मेयर का माइक तोड़ने की कोशिश की। मेयर को अपनी कुर्सी छोड़कर पीछे भागना पड़ा। कई बार मेयर ने शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बावजूद पार्षद नहीं माने। जिसके बाद मेयर ने सदन की बैठक को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया।
