
पहाड़ का सच, पाबों/पौड़ी।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड पाबौ के सकन्याणा गांव में कृषि एवं भूमि सरंक्षण अधिकारी पाबौ की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित किया गया।
चौपाल में ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से निजात दिलाने, प्रधानमंत्री आवास, रसोई गैस कनेक्शन, कृषि घेरबाड़ सहित अन्य समस्याएं रखी।
कृषि एवं भूमि सरंक्षण अधिकारी राम नरेश गुलेरिया ने बताया कि आयोजित चौपाल में 06 लाभार्थियों की प्रधानमंत्री आवास की शिकायत का समाधान मौके पर ही किया गया। उन्होंने लाभार्थियों को कहा कि पीएम आवासो का सर्वे वर्तमान में चल रहा है, सर्वे पूर्ण होने पर पात्र लोगों को आवास की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा जंगली जानवरों से निजात, जल जीवन मिशन की पेयजल लाइन भूमिगत करने, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, कृषि घेरबाड़ सहित अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को भेजी गई है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वहीं उन्होंने गौशाला निर्माण, पेयजल टैंको सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
चौपाल में सहायक कृषि अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी वासुदेव सिंह, ग्राम प्रधान भोपाल सिंह सहित श्वेता रावत, नीति भंडारी व अन्य विभागों के अधिकारी, ग्रामीण उपस्थित थे।
