
– पूरी तैयारी के साथ आएं अधिकारी: डीएम सविन बंसल
पहाड़ का सच देहरादून।
जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पेंशन, स्वास्थ्य जांच आदि प्रमाण पत्र के मामले मौके पर ही निस्तारित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरी तैयारी के साथ आएं।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण विवरण के साथ पहुंचे। इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड , पैंशन से लेकर प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड व रोजगारपरक प्रशिक्षण तक सब एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
