
पहाड़ का सच देहरादून।
बुधवार की शाम राजपुर रोड पर एक दर्दनाक घटना घटी। साईं मंदिर के पास एक बेकाबू मर्सिडीज कार ने चार पैदल यात्रियों को कुचल दिया था और एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी, घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, और स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए थे। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन देहरादून पुलिस की मुस्तैदी से उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान वंश कत्याल, निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है।
देहरादून में तेज रफ्तार कार ने चार मजदूरों को रौंदा, चारों की मौके पर ही मौत
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बुधवार की शाम वंश अपने भांजे के साथ सहस्त्रधारा रोड स्थित कारीगरी रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। वहां से लौटते वक्त उसका भांजा कार में घूमने की ज़िद करने लगा। भांजे की खुशी के लिए वंश ने मर्सिडीज निकाली और शहर की सड़कों पर फर्राटा भरने लगा। जैसे ही वंश राजपुर रोड पर पहुँचा, अचानक सामने एक स्कूटी आ गई। उसे बचाने के चक्कर में उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया, और देखते ही देखते पैदल चल रहे चार लोगों को कुचल दिया।
हादसे के बाद वंश सीधा सहस्त्रधारा रोड पहुँचा, अपने परिचित से स्कूटी मांगी और भांजे को घर छोड़ने के बाद दिल्ली भाग गया।जैसे ही हादसे की खबर पुलिस तक पहुँची, टीम हरकत में आ गई। घटनास्थल पर डीआईजी गढ़वाल, राजीव स्वरूप, देहरादून एसएसपी अजय सिंह समेत आलाधिकारियों ने पहुँचकर घटना की जानकारी जुटाई, और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी की तलाश शुरू हुई। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने वंश कत्याल को दिल्ली से दबोच लिया।
