
मातृशक्ति सम्मान सम्मेलन एवं होली मिलन कार्यक्रम . गढ़वाली गीत व पारंपरिक नृत्यों ने समा बांधा
पहाड़ का सच पैठाणी/पौड़ी।
कलावती मेमोरियल मांटेसरी हाईस्कूल पैठाणी के तत्वावधान में मातृशक्ति सम्मान सम्मेलन एवं होली मिलन कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। .इस आयोजन में 24 क्षेत्रीय महिला मंगल दलों व कीर्तन मंडलियों द्वारा पारम्परिक आकर्षक वेशभूषा में गढ़वाली संस्कृति पर आधारित भजन झुमेलो थड्या , चौंफला, होली गीत कला, होली गीत व गढ़वाली गीत नृत्य के साथ प्रस्तुत किए गये। खंड मल्ला महिला मंगलदल द्वारा दी गई प्रस्तुति कार्यक्रम का आकर्षण रही।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर जी शिव मन्दिर पैठानी की माई नारायण गिरि द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन स्कूल की सहायक प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति नौडियाल एवं सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से किया । आयोजकों ने महिला मंगल दलों का सम्मान फूल मालाओं से होली रंगों के साथ किया। कार्यक्रम के समापन पर समस्त महिला मंगल दलों को पुरस्कार वितरण संस्था की संरक्षिका श्रीमती सावित्री देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गवर सिंह रावत, डबल सिंह भंडारी, चैत सिंह, सते सिंह, विनोद आर्य, मातबर सिंह व कविता गुसाईं आदि मौजूद थे।
