
पहाड़ का सच हल्द्वानी।
डीडीहाट विधायक विशन सिंह चूफाल के हल्द्वानी स्थित आवास पर राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु बीड़ी के बंडल लेकर पहुंचे। विधायक ने हाल ही में यह बयान दिया था कि “विधायकों के पास बीड़ी पीने के लिए पैसे नहीं होते ।” इस बयान के विरोध में पनेरु बीड़ी के बंडल लेकर विधायक के आवास पहुंचे।
भाजपा विधायक चुफाल ने कहा कि कई बार बीडी भी मांग कर पीना पड़ता है
हालांकि, विधायक आवास पर मौजूद नहीं थे, जिससे पनेरु ने विधायक से फोन पर संपर्क किया। फोन पर विधायक से कुशलक्षेम पूछने के बाद पनेरु ने उनसे सवाल किया, “कौन से विधायक के पास बीड़ी पीने के लिए पैसे नहीं हैं, इस लिए मैं बीड़ी लेकर आया हूं। ”विधायक ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
इसके बाद, पनेरु ने विधायक से पूछा कि “सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में महंगे इलाज का मुद्दा क्यों नहीं उठाया जाता?” इस पर विधायक ने जानकारी न होने की बात कही। पनेरु ने मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के मुद्दे पर भी सवाल किया, लेकिन विधायक ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
इस दौरान एनएस बरगली, भगवान सिंह मेहरा, सौरभ मेहरा, नवीन कैड़ा, सुरेश कुमार, नवीन पनेरु, विपिन पनेरु, खीमेश पनेरु, बबलू मेहरा सहित कई अन्य आंदोलनकारी शामिल थे।
