
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल
*🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 7 मार्च 2025*
*⛅दिन – शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2081*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – बसन्त*
*🌥️अमांत – 24 गते फाल्गुन मास प्रविष्टि*
*🌥️राष्ट्रीय तिथि -16 फाल्गुन मास*
*⛅मास – फाल्गुन*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – अष्टमी सुबह 09:18 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र – मृगशिरा रात्रि 11:32 तक तक तत्पश्चात आर्द्रा*
*⛅योग – प्रीति शाम 06:15 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*
*⛅राहु काल – सुबह 11:01 से दोपहर 12:28 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:36*
*⛅सूर्यास्त – 06:20*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:18 से 06:07 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:27 से दोपहर 01:14 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:26 मार्च 08 से रात्रि 01:15 मार्च 08 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – मासिक दुर्गाष्टमी*
*⛅ विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है व नवमी को लौकी खाना गौमाँस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹सीजेरियन ऑपरेशन से कैसे बचें ?🔹*
*🔸किसी को सिजेरियन करवाने की नौबत आ गयी हो और डॉक्टरों ने बोला हो प्रसूति ऐसे नहीं हो सकती, तो 10 ग्राम गोबर का रस लेके ॐ जम्भला, जम्भला, जम्भला… इस मंत्र का जप करके पिला दो तो सामान्य प्रसूति होगी, कोई माइनर या मेजर ऑपरेशन कराने की जरूरत नहीं ।*
*🔸 एक नींबू और तुलसी के ३० पत्तों का रस निकाल के एक गिलास पानी के साथ कभी-कभी पियो तो तबीयत बढ़िया रहेगी । नींबू और तुलसी रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाते हैं । (रविवार को यह प्रयोग न करें ।)*
*🔸जिनका शरीर मोटा है अथवा पेट छाती से बाहर है उनको २५ मि.ली. ताजा गोमूत्र (७ बार व पड़छन करके) या संजीवनी रस ,अथवा गोमूत्र अर्क थोड़ा-सा पानी मिलाकर उपयोग करना चाहिए । इससे पेट की खराबियाँ गायब हो जायेंगी । कफ जम जाने से साँस लेने में तकलीफ हो तो भी यह फायदा करेगा, मधुमेह (diabetes) में भी चमत्कारिक लाभ होगा, और भी न जाने कितनी सारी बीमारियों से पीड़ित लोगों को नयी तंदुरुस्ती प्रदान की है संजीवनी रस और गोमूत्र अर्क ने ।
