
पहाड़ का सच, चमोली।
उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार बारिश और बर्फबारी का सितम जारी है। बात अगर चमोली जनपद की करें तो यहां बद्रीनाथ धाम, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, चिनाप वेली, खिरो घाटी, सहित धौली गंगा घाटी के सुरईथोटा से आगे देश के प्रथम सरहदी पर्यटन गांव नीति तक ऋतु प्रवासी गांवों में जबरदस्त हिमपात होने की खबर है।
वहीं जोशीमठ के दूरस्थ गांव मोल्टा, गणाई, डुमक, कलगोठ सहित तुगासी, रिंगी, सुभाई भविष्य बदरी धाम में भी बर्फबारी होने से जन जीवन प्रभावित हो गया है, साथ ही विंटर डेस्टिनेशन औली में भी अच्छी बर्फबारी हो रही है। जोशीमठ छेत्र में पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला आज बर्फबारी के साथ अभी भी जारी है, यहां दिन की शुरुवात कड़ाके की ठंड और सफेद कोहरे के साथ हुई है, देखते ही देखते ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में भी बर्फ के सफेद फाहे गिरने लगे, औली से लेकर सुनील,परसारी,नोग, से लेकर बड़ागांव, मेरग, ढाक तपोवन, क्षेत्र तक बर्फ पहुंच चुकी है।
पूरा सीमांत क्षेत्र बर्फ और कोहरे की दोहरी चादर ओढ़े हुए है। निचले इलाकों में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और निचलेइलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। सर्दी और शीत लहर का जबरदस्त सितम सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में जारी है।
