
पहाड़ का सच, उधमसिंह नगर ।
किच्छा के बाद अब लालकुआं में भी स्मार्ट मीटर का जबरदस्त विरोध शुरू हो चुका है। यहां अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक पहुंची स्मार्ट मीटर लगाने वाली विद्युत टीम को स्थानीय युवा नेताओं और क्षेत्रवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
स्थानीय नेता और समाजसेवी फिरोज खान के अलावा सभासद भुवन पांडे और योगेश उपाध्यक्ष सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम का विरोध शुरू कर दिया।
मामला इतना बढ़ा की विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंच गया जहां पर इन युवा नेताओं ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जाएगा।
