पहाड़ का सच/एजेंसी।
योगी सरकार के बजट में गांव वालों को मिला तोहफा, आवास योजना के तहत बनवाएं जाएंगे मकान
योगी सरकार ने बजट में गांव-गरीब का भी ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 4882 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 1200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जबकि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत 34 करोड़ मानव दिवस सृजित किए जाएंगे।वित्त मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश मनरेगा में मानव दिवस सृजन में देश में प्रथम स्थान पर है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 26 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 27.40 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया गया है और 3,13,076 परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया गया है। इसमें महिला सहभागिता 42 प्रतिशत रही है।
गरीब परिवार की बेटी की शादी करवाएगी योगी सरकार
पिछड़ा वर्ग से आने वाले निर्धन लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ हैं, उनके लिए योगी सरकार अगले वित्तीय वर्ष में भी विशेष व्यवस्था करेगी। सरकार ने पिछड़ा वर्ग की निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके साथ-साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण की छात्रवृत्ति सहित कई योजनाओं के लिए भी सरकार ने बजट में कोई कमी नहीं की है। दिव्यांगजन के कल्याण के लिए भी सरकार ने बजट में व्यवस्था की है। वर्ष 2025-26 के बजट में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए कुल 5104. 59 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
बजट में मथुरा-वृन्दावन कारीडोर के लिए 100 करोड़ का एलान
यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर मथुरा-वृन्दावन कारीडोर के निर्माण हेतु भूमि क्रय के लिये 100 करोड़ रुपये तथा निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव दिया है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा कि वर्ष 2024 में जनवरी से दिसम्बर तक उत्तर प्रदेश में कुल 65 करोड़ से अधिक पर्यटक आये जिनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 लाख है।
रेखा गुप्ता के शपथ लेते ही आतिशी की मांग : ‘8 मार्च तक महिलाओं के खातों में पहुंचें 2500 रुपये’
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने रेखा गुप्ता को बधाई देने के साथ-साथ भाजपा से वादा निभाने की मांग की। आतिशी ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था और पहली किस्त 8 मार्च 2025 तक देने की बात कही थी। उन्होंने रेखा गुप्ता से पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना पर मुहर लगाने की अपील की। आतिशी ने कहा, “एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते रेखा गुप्ता जी से उम्मीद है कि वह दिल्ली की महिलाओं से किया गया वादा जरूर पूरा करेंगी।” रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और आतिशी शामिल नहीं हुए। पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की गैरमौजूदगी ने राजनीतिक अदावत को उजागर कर दिया। समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने स्वाति मालीवाल के साथ मंच साझा किया। भाजपा ने दावा किया कि आप नेताओं को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट इनकार कर दिया। स्वाति मालीवाल ने आतिशी की गैरहाजिरी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आतिशी की सीट मेरे बगल में थी, लेकिन वह नहीं आईं। इतनी छोटी राजनीति नहीं करनी चाहिए।” इसके साथ ही उन्होंने यमुना नदी की सफाई का मुद्दा उठाया और सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की।
सीएम रेखा गुप्ता ने यमुना घाट पर की आरती
रेखा गुप्ता ने आज बृहस्पतिवार (20 फरवरी) को दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम रेखा ने कहा कि विकसित दिल्ली के लिए जनता से किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे।आज शाम को यमुना घाट पर आरती हुई। उसके बाद शाम 7 बजे कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई। बता दें यमुना घाट पर चार आरती के स्टैंड बनाए गए हैं। यमुना नदी किनारे स्थित वासुदेव घाट की सजावट की गई। यहां पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट यमुना पूजन कर इतिहास रचा।
स्नानार्थियों की संख्या 56 करोड़ पार, लगातार पांचवें दिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगातार बना हुआ है। बुधवार को लगातार पांचवां दिन रहा जब एक करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। इसका नतीजा रहा कि दिन में 10 बजे ही कुल स्नानार्थियों की संख्या 56 करोड़ पार हो गई। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद सिर्फ एक दिन रहा जब स्नानार्थियों की संख्या एक करोड़ से कम रही। हालांकि, उस दिन भी 96 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया था। इसके बाद हर दिन करीब सवा करोड़ लोगों ने स्नान किया।
तीन लाख करोड़ रुपये का व्यापार, आस्था से अर्थव्यवस्था तक का अद्भुत संगम
विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ ने व्यापार और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार इस बार के महकुंभ ने तीन लाख करोड़ रुपये (360 बिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक का व्यापार उत्पन्न किया है, जिससे यह भारत के सबसे बड़े आर्थिक आयोजनों में से एक बन गया है। कैट महासचिव और सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह आयोजन आस्था और अर्थव्यवस्था के गहरे संबंध को दर्शाता है।
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी; सेंसेक्स 203 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर
अमेरिकी टैरिफ के खतरों, कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी फंडों के निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को तीसरे दिन भी के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 203.22 अंक गिरकर 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 476.17 अंक 75,463.01 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 19.75 अंक 22,913.15 पर आ गया। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली से भी प्रमुख सूचकांक नीचे आए।
शर्म की सारी हदें पार की युवती ने
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें लोग संगम के किनारे या महाकुंभ मेला क्षेत्र में अश्लील हरकतें करते दिख रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती शर्म की सारी हदें पार करते दिख रही है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती संगम के किनारे अपने कपड़े उतार रही है। वहीं, इस दौरान रील बना रही है। वीडियो ने यूजर्स को आक्रोशित कर दिया है। यूजर्स ने वीडियो में दिख रही युवती के खिलाफ स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कुछ यूजर ने युवती की मानसिकता पर भी सवाल खड़े किए हैं।
