पहाड़ का सच, हल्द्वानी।
हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर बुलेट सवार ने राजस्व विभाग के कर्मचारी वीरेंद्र पांडे, उम्र 58 साल को टक्कर मार दी, हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद बुलेट सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक वीरेंद्र पांडे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में तैनात थे। वो देर रात बाजार से घर जा रहे थे, तभी कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर तेज रफ्तार बुलेट सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक सड़क पर गिर गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ये पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि बुलेट सवार व्यक्ति काफी तेज गति से आ रहा है बुलेट चालक बाइक सवार वीरेंद्र पांडे जोरदार टक्कर मारता है, जिससे मृतक वीरेंद्र पांडे नीचे सड़क पर गिर जाते हैं।
वहीं हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बुलेट चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।