– फरवरी में पीएम का मुखवा व हर्षिल का संभावित दौरा
– डीएम ने अफसरों के अलावा मंदिर समिति से की चर्चा
पहाड़ का सच, उत्तरकाशी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी फरवरी माह में गंगा जी के शीतकालीन प्रवास मुखवा और हर्षिल का भ्रमण संभावित है। जिसे देखते हुए जिले के इस सीमांत क्षेत्र के निवासी अत्यंत उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी गई है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हर्षिल एवं मुखवा का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के दौरे के लिए विभिन्न विभागों व संगठनों के स्तर से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और प्रधानमंत्री की आगवानी, रूट प्लान एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया।
मुखवा गांव की सड़क को सुधारे जाने के साथ ही बिजली, पानी, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का काम शुरू किया गया है। मुखवा में गंगा मंदिर को भी सजाया-संवारा जा रहा है। डीएम सहित अधिकारियों की टीम ने आज मुखवा गांव जाकर वहां पर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल तथा अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और गंगा मंदिर के मार्ग के पुनर्निर्माण सहित गंगा मंदिर एवं इसके परिसर में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों से विचार-विमर्श किया। .
इस अवसर पर पीएम के प्रस्तावित दौरे की विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल तथा सचिव सुरेश सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई और तय किया गया कि मंदिर से सटे भवन की छत पर व्यू प्वांईंट का निर्माण किया जाएगा ताकि प्रधानमंत्री यहां से हिमालय एवं हर्षिल घाटी के मनारेम दृश्य को निहार सकें।
प्रधानमंत्री के संभावित दौरे में ‘वाईब्रेंट विलेज‘ में शामिल सुरम्य पर्यटन स्थल हर्षिल और जाड जन-जाति के वाशिंदों के गांव बगोरी में भी जिला प्रशासन के स्तर से तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारियों की टीम ने आज इन दोनों गांवों का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों का खाका खींच उस पर तेजी से काम करने की कवायद शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री की आगवानी हेतु हर्षिल में विल्सन इस्टेट स्थित उद्यान विभाग के परिसर के समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी के साथ गई अधिकारियों की टीम ने आज हर्षिल में तैनात सैन्य बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सभी कार्य व तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश भी दिए ।
जिलाधिकारी के साथ इस भ्रमण में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा रॉकी कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि अनदीप राणा, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।