
पहाड़ का सच टिहरी।
उत्तराखंड में गुलदार, बाघ व हाथी के हमलों से परेशान लोग अब बंदरों के आतंक से भी पीड़ित हो रहे हैं। टिहरी जिले के पुजार गांव में बंदरों से खुद को बचाने के लिए भाग रहे युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई। भागते समय युवक का पैर फिसल गया और वह लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
मिली जानकारी अनुसार जिले के पुजार गांव का रहने वाला सुशील व्यास, उम्र 21 वर्ष पुत्र कीर्तिराम व्यास, रविवार शाम गांव से कुछ दूर घूमने गया था। गांववालों ने बताया कि इस दौरान बंदरों के झुंड ने सुशील पर हमला कर दिया। बंदरों से बचने के लिए उसने गांव की ओर दौड़ लगाई, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वो गहरी खाई में गिर गया।
