
पहाड़ का सच देहरादून।
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में कमर्शियल वाहनों के चालक, परिचालक एवं हेल्पर के लिए चुनाव में वाहनों के अधिग्रहण पर प्रतिदिन 350 रुपए भत्ते की व्यवस्था की गई थी। लेकिन नगर निकाय चुनाव जनवरी 2025 में कमर्शियल वाहनों के अधिग्रहण पर चालक, परिचालक एवं हेल्पर के लिए 350 रुपए भत्ते की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, यह कहीं ना कहीं श्रमिकों के खिलाफ अन्यायपूर्ण फैसला है।
देहरादून महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने सरकार से मांग की है कि चालक, परिचालक एवं हेल्पर को लोकसभा चुनाव की तरह प्रतिदिन 350 रूपए भत्ते की व्यवस्था की जाए ।
