पहाड़ का सच गोपेश्वर/जोशीमठ।
बर्फ और पाले में फिसलन के खतरे को देखते हुए औली रोड पर सिर्फ फोर बाय फोर वाहनों के आवागमन की इजाज़त है। छोटे वाहनों के आवागमन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
असल में बर्फ और पाले में पर्यटकों के वाहन फिसल रहे हैं। कवांण बैंड से औली तक करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र में जगह-जगह बर्फ और पाला जमने से छोटे वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो रही है। इसको देखते हुए यहां सिर्फ फोर बाय फोर वाहन ही चलेंगे। इसके बाद अन्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। हालांकि बीआरओ के अधिकारियों की ओर से सड़क पर नमक का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन पाला गिरने से कई जगहों पर सड़क फिसलन भरी हो गई है।
इन दिनों बर्फ का आनंद लेने के लिए सैकड़ों पर्यटक औली और गोरसों पहुंच रहे हैं लेकिन ज्योतिर्मठ से औली तक पहुंचने में पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यटक छोटे वाहनों से औली पहुंच रहे है जिससे पाले में वाहन फिसल रहे हैं। वहीं जिल प्रशासन और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ की ओर से यहां सिर्फ फोर बाय फोर वाहनों की आवाजाही करने के लिए कहा है जबकि अन्न वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
बीआरओ- औली सड़क पर जगह-जगह इसके साइन बोल्ड भी स्थापित किए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी का कहना है कि जब तक पाला और बर्फ जमी है, तब तक औली सड़क सुरक्षा पर सिर्फ फोर बाय फो वाहनों को ही औली जाने की अनुमति जाएगी।