पहाड़ का सच देहरादून।
निकाय चुनाव में बीजेपी ने बागियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बीजेपी ने सात जिलों से 139 बागी नेताओं का निष्कासन किया है। पार्टी से निष्कासित हुए कई नेताओं ने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखते हुए बीजेपी पर तंज भी कसा। कुछ बागियों ने तो बीजेपी को कांग्रेस युक्त पार्टी बता दिया।
बीजेपी ने सभी बागी नेताओं को आठ जनवरी तक का मौका दिया था और लास्ट अल्टीमेटम देते हुए बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कहीं थी। बावजूद इसके कई नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया, जिसके बाद बीजेपी ने जिलों से बागी नेताओं की लिस्ट मंगानी शुरू की। इसी तरह सात जिलों से कुल 139 बागी नेताओं को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित किया।
गढ़वाल मंडल के 100 नेताओं पर कार्रवाई की गई है। गढ़वाल मंडल में सबसे ज्यादा बागी नेता देहरादून महानगर से सामने आए है। देहरादून महानगर में बीजेपी ने 73 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। प्रदेश बीजेपी ने सभी जिला अध्यक्षों को बागी प्रत्याशियों के निष्कासन के लिए अधिकृत किया है।
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के अनुसार गढ़वाल और कुमाऊं मंडल दोनों मिलाकर तकरीबन 139 के करीब ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी को निष्कासित किया गया है, जो कि निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं जिन बागी नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखाया है, उन्होंने अब पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
वहीं पार्टी से निष्कासित हुए प्रत्याशियों ने अपना अलग मोर्चा बना लिया है। बीजेपी से बागी हुए ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपना चुनाव चिन्ह भी एक समान रखा है। बागी प्रत्याशियों का कहना है कि उन्होंने अपने सम्मान के लिए नॉमिनेशन किया है।