पहाड़ का सच, हरिद्वार।
लक्सर बालाबाली रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहाँ पर खड़ंजा कुतुबपुर निवासी अपनी दादी के दाह संस्कार का सामान लेकर आ रहे पोते को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
युवक का नाम सुमित पुत्र मंगलू उम्र 24 वर्ष बताया जा रहा है।युवक लक्सर से दाह संस्कार का सामान लेकर अपने घर खड़ंजा कुतुबपुर जा रहा था। वही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या यू पी 14 एच 6295 ने उसे टक्कर मार दी युवक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया युवक का शव ट्रक के पहिए पर लिपटकर लगभग काफी दूर तक घसीटता रहा। लोगों ने शोर मचा कर ट्रक को रोका और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजनों को युवक की मौत की सूचना दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया और आरोपी ड्राइवर व ट्रक मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। राहगीरों ने बताया कि युवक का शव को ट्रक पिछले पहिए में फंसकर कई मीटर घसीटता रहा।
सूचना मिलते ही खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। विधायक उमेश कुमार के आश्वासन पर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक के एक सगे संबंधी ने बताया कि युवक की 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी, जिसकी एक वर्ष की मासूम बच्ची है। युवक के घर पर पहले से ही दादी की मृत्यु हुई है, जिसके दाह संस्कार के लिए युवक लक्सर सामान लेने गया था और आते हुए युवक के साथ यह दुर्घटना हुई है। वही विधायक उमेश कुमार ने एस एस आई मनोज गैरोला कहा कि ट्रक ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की बात कही। वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है