पहाड़ का सच देहरादून।
उत्कृष्ट प्रतिभा और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुएए 11वें शहीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज यूपीईएस ब्लू की लगातार पाँचवीं बार चैंपियनशिप खिताब जीतने के साथ हुआ।
“प्रोजेक्ट नमन” के तहत आयोजित यह वार्षिक टूर्नामेंट भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ.साथ उनके परिवारों को वित्तीय और सामाजिक समर्थन प्रदान करता है।
बिधौली क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित रोमांचक फाइनल मैच में यूपीईएस ब्लू ने सिंचाई विभाग हरिद्वार के खिलाफ हाई.स्टेक मुकाबले में भाग लिया। यूपीईएस ब्लू ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 189 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। हालांकिए सिंचाई विभाग हरिद्वार की टीम 168 रन बनाकर आठ विकेट खोकर लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गईए और यूपीईएस ब्लू विजेता घोषित हुआ।
यूपीईएस ब्लू के प्रशांत चौधरी को फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यूपीईएस ब्लू के ही मोहित मियां को बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10 विकेट लिए। अमन नेगी ने 374 रन बनाकर बेस्ट ऑफ मैच और अपनी उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता।
2 जनवरी 2025 को शुरू हुए इस 11वें टूर्नामेंट को 4 पैरा स्पेशल फोर्सेस के दिवंगत पीटीआर अमित कुमार अंतवाल के नाम समर्पित किया गया, जिन्होंने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा केरन सेक्टर में एक अभियान के दौरान देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। प्रोजेक्ट नमन के उद्देश्यों के अनुसार, यूपीईएस ने दिवंगत पीटीआर अमित कुमार अंतवाल के परिवार को ₹5 लाख की वित्तीय सहायता और परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी का अवसर प्रदान कियाए जो कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है।
इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड के विभिन्न विभागों की आठ प्रतिस्पर्धी टीमों ने भाग लिया, जिनमें यूपीईएस ब्लूए पीडब्ल्यूडीए सिंचाई विभाग हरिद्वार, यूपीसीएल रुड़की, कृषि विभाग, पेयजल विभाग, एमडीडीए और जल संस्थान शामिल हैं। टूर्नामेंट के दौरान, सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना और आपसी सहयोग का प्रदर्शन किया जिससे इस आयोजन की निरंतर सफलता और महत्व में वृद्धि हुई।
प्रोजेक्ट नमन 2014 से आयोजित वार्षिक शहीद मेमोरियल टी.20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विस्तार है, जो यूपीईएस और उसके कर्मचारियों के प्रायोजन के साथ एक गैर लाभकारी आधार पर संचालित होता है। यूपीईएस की उद्देश्य.चालित दृष्टि के साथ मेल खाते हुए, प्रोजेक्ट नमन और अन्य सीएसआर पहलें विश्वविद्यालय की सामुदायिक प्रभाव के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करती हैं।