पहाड़ का सच, डोईवाला।
डोईवाला के अपर जौलीग्रांट में आज सुबह घास लेने जंगल गए पति और पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें राजेंद्र पंवार (उम्र 70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (उम्र 65 वर्ष) की मौत हो गई। जब अन्य ग्रामीण जंगल में घास लेने गए तो उन्हें दोनों पति-पत्नी के शव पड़े मिले।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और ग्रामीणों को दी थी। बताया जा रहा है कि दोनों रोजाना घास लेने के लिए जंगल जाया करते थे, लेकिन बुधवार को सुबह जब वो घास लेने जंगल गए तो हाथी ने उन पर हमला कर दिया हाथी ने दोनों को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला।
वहीं एनएल डोभाल, रेंज अधिकारी डोईवाला ने बताया कि हाथी की हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों शवों को जंगल से बाहर लाया गया और हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भिजवाया गया। जहां दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है। जल्द ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।