पहाड़ का सच, हल्द्वानी।
हल्द्वानी की ओपन यूनिवर्सिटी में विशालकाय अजगर निकल आया। जिसे देख कर्मचारियों के होश उड़ गए। करीब 14 फीट लंबा अजगर यूनिवर्सिटी के गोदाम में घुस गया था। वहीं, अजगर मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा है.अजगर के रेस्क्यू के बाद बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि 4 जनवरी शनिवार को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह था ।रविवार को कॉलेज की छुट्टी थी । दीक्षांत समारोह समापन के बाद रविवार को कर्मचारी साफ सफाई करने में लगे हुए थे। इसी दौरान कर्मचारियों ने कॉलेज के परिसर में गोदाम के एक कमरे में अजगर को देखा तो उनके होश उड़ गए। अजगर मस्ती से कॉलेज के कमरे और बरामदे में घूमने लगा। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के रेस्क्यू टीम को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम करीब आधे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।